Indian News : असम। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार को असम में राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हुई। राहुल को बचाते हुए उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें बस के अंदर वापस ले गए। घटना के दौरान राहुल का काफिला सोनितपुर में था।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि 20-25 बीजेपी कार्यकर्ता लाठी लेकर हमारी बस के सामने आए, जब वह बस से बाहर आया तो वे भाग गए। हमारे जितने पोस्टर फाडने हैं, फाड़ दो। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम किसी से नहीं डरते हैं। न ही नरेंद्र मोदी से, न असम के मुख्यमंत्री से।

Read More>>>>Durg के रविशंकर स्टेडियम में रामभक्तों ने किया हनुमान चालीस का पाठ

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप
वहीं,  कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान असम के जुमुगुरीहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर हमला किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर कथित हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए जयराम रमेश ने दावा किया कि उन्होंने अपना संयम बनाए रखा।

भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग सड़कों पर हाथों में बीजेपी का झंडा लिए खड़े नजर आ रहे हैं। जैसे ही राहुल गांधी उन लोगों के पास पहुंचे तभी वहां खड़े लोगों ने जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page