Indian News : लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम के शेखपुर इलाके में रहने वाले मूर्ति कारीगर ने काम करवाने वाले शख्स के साथ ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को फेसबुक पर लाइव होकर खुदकुशी कर ली।

फेसबुक पर अपलोड विडियो में वह कोई जहरीला पदार्थ खाता दिखा है। पत्नी की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पत्नी के अनुसार आरोपितों में शामिल कुलदीप खुद को दरोगा बताता है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अधिकारियों के अनुसार आरोपों की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। राजाजीपुरम के शेखपुर निवासी रजनीश उर्फ गोलू रावत परिवारीजनों के साथ मूर्ति बनाने का काम करते था। पत्नी पूजा ने बताया कि ससुर लक्ष्मी नारायण और पति गोलू बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी रामू के लिए मूर्ति बनाते थे।

आरोप है कि रामू पर करीब 25 हजार रुपये बकाया है। बार-बार मांगने के बावजूद रामू रुपये नहीं दे रहा था। एक बार फिर मांगने पर करीब बीस दिन पहले आरोपित और उसकी पत्नी ने रजनीश को घर बुलाया और बंधकर बनाकर चार-पांच लोगों की मदद से पीटने के साथ ही चाकू से भी हमला किया था। इसमें रजनीश को काफी चोट आई थी।

>>>Baloda Bazar : हिंसा में भाजपा विधायक के भतीजे पर हमला |”> Read More >>>>Baloda Bazar : हिंसा में भाजपा विधायक के भतीजे पर हमला |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page