Indian News : बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा के निर्देश एवं उपस्थिति कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बॉबी दा ढाबा पर कार्यवाही की गई। जांच के दौरान संचालक द्वारा अलग-अलग कमरे में ग्राहकों को शराब सेवन कराते पाया गया। संचालक के स्कूटी मे 10 नग गोवा 5 नग प्लेन का कुल 15 क्वाटर जब्त कर संचालक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही हेतु आबकारी निरीक्षक को सुपुर्द किया गया तथा ढाबा को आगामी आदेश तक के लिए शील की गई। उक्त कार्रवाई में तहसीलदार बेमेतरा बंजारे, नायब तहसीलदार पिस्दा, राजस्व निरीक्षक खुमानदेशमुख, पटवारीगण विजेंद्र वर्मा, फागू साहू, कुंदन सिंह राजपूत एवं फूड सेफ्टी के श्री कुर्रे उपस्थित थे।
@indiannewsmpcg
Indian News