Indian News : बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी डॉ लाल उमेद सिंह मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओं से अपील की कि इस मतदान के इस महापर्व को मिलकर सफल बनाएं और ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
दरसल जिले में 683 मतदान केंद्रों में आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुई, जहां 25 मतदान केंद्र महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित की जा रही है। साथ ही 4 मतदान केंद्र दिव्यांगों व दो मतदान केंद्र युवा वर्ग ने संचालित किए। वहीं इनमें से ही 12 मतदान केंद्र को संगवारी मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था । यहां सुबह से हीं मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।
Read More>>>>द्वितीय चरण के मतदान के बाद BJP प्रत्याशी Gajendra Yadav ने किया अपनी जीत का दावा