Indian News : अमेरिका ( america) में लॉस एंजलिस के पास सैन पेड्रो शहर में गोलीबारी हुई। एक पुलिस अधिकारी ( police officer) ने बताया कि पेक पार्क में आयोजित एक कार शो के दौरान फायरिंग हुई। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगो घायल हैं।
पुलिस अधिकारी केली मुनिज ने कहा- प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से लगता है कि दो गुटों के बीच पहले मामूली विवाद हुआ। जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे पर गोलियां चला दीं। हमने पूरे इलाके को सील ( seal) कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
आयोवा के एक पार्क में शुक्रवार ( saturday) सुबह गोलीबारी