Indian News : श्रीनगर | 4 terrorists killed जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये, वहीं घटनास्थल पर जाते वक्त दुर्घटना होने से सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

4 terrorists killed पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके के बडिगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर आते वक्त सेना के जवानों की गाड़ी पलट जाने से उसमें सवार दो जवानों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।




उन्होंने कहा, ‘‘44 राष्ट्रीय राइफल्स का एक सैन्य दल सूमो में सवार होकर बडिगाम जैनापोरा में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा था, तभी चौगाम शोपियां के पास गाड़ी पलट गयी और इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये।’’

You cannot copy content of this page