Indian News :  सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, एक ऐसा ही इमोश्नल कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो हर किसी का दिल छू रहा है, Emotional video जिसमे आप देख सकते है की एक बेटी तपती धूप में चार पैसे के लिए मेहनत करती अपनी मां को देख पिघल जाती है, कहते हैं कि बेटियां काफी ज्यादा समझदार होती है और बहुत जल्दी बड़ी हो जाती है, इस वीडियो को देख यही लगता है.

Emotional video इस वीडियो में एक मां परिवार के भरण-पोषण के लिए कड़ी धूप में मेहनत करती नजर आ रही है और ऐसे में अपनी मां को मेहनत करते देख छोटी सी बच्ची बिना कुछ बोले उसकी पीड़ा समझते हुए उसकी सेवा में जुट जाती है, इंटरनेट पर वायरल हो रहा मां-बेटी का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो की शुरुआत में एक मां तपती कड़ी धूप में फल बेचती नजर आ रही है, इस दौरान उसके पीछे उसकी छोटी सी बेटी खड़ी दिखाई दे रही है, जो अपनी मां की पीड़ा को देख बिना बोले उसकी सेवा करने लगती है, बच्ची एक गत्ता के सहारे अपनी मां को पंखा करने लगती है, तो कभी उसे धूप से बचाने के लिए उसको छाया देने की कोशिश करती नजर आती है.

You cannot copy content of this page