Indian News : अक्सर हैरान कर देने वाली या फिर दिमाग को थका देने वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कई बार तो कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं, जो देखने में तो बेहद ही सरल होती हैं, लेकिन जब हम उन पर ध्यान देते हैं तो हमारा सिर चकरा जाता है.

जैसे कि सोशल मीडिया ( social media) पर अब वायरल हो रही इस तस्वीर को ही देख लीजिए।जो देखने में एक साधारण सी तस्वीर लग रही है, लेकिन इस पर जब आप गौर करेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा।

यहाँ है सही जवाब (correct answer)




फोटो देखते ही सभी को यही लग रहा है कि ये सवाल बेहद आसान है और तस्वीर में 4 हाथी साफ नजर आ रहे हैं।लेकिन अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो ये जवाब बिल्कुल गलत है, क्योंकि फोटो शेयर करने वाले सुसांत नंदा ने खुद अपने दूसरे ट्वीट में इस सवाल का जवाब दिया है।जिसमें उन्होंने बताया है कि तस्वीर में 7 हाथी हैं। आप भी हो गए न हैरान, तो आप भी इस फोटो को एकबार जरूर ध्यान से देखें क्योंकि आपको भी तभी पता चलेगा कि तस्वीर में 7 हाथी कहां हैं।

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page