Indian News : सहारनपुर | सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय एक युवक की पुल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि जिले के चिलकाना थानाक्षेत्र के औरंगजेबपुर गांव का 24 वर्षीय युवक मुबारकपुर में अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने आया था ।
उन्होंने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ राजमार्ग पर आ गया और पुल पर खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधा पुल से नीचे गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैन ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद उसका शव परिजनों को दे दिया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया ।
Read More >>>> भाजपा के उपाध्यक्ष ने खुलकर किया कांग्रेस का समर्थन |