Indian News
बिलासपुर। CG Crime जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचबहरा स्थित मनियारी नदी में आज सुबह युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि मंगलवार सुबह ग्रामीण खेत की तरफ काम करने गए थे। तभी कुछ लोग मनियारी नदी के पास एक युवक का शव पानी में तैरते देखा। जिससे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच को दी। सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला और उसके जेब की तलाशी ली तो उसके जेब से कुछ दस्तावेज मिले। जिसके आधार पर मृतक की पहचान बैसाखू पटेल 33 वर्ष निवासी लोफंदी के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्रायवर का काम करता था। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।