Indian News : शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 54 अंक की बढ़त के साथ 72,677 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की तेजी रही। ये 22,081 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं पेटीएम के शेयर में आज 3% की गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले लगातार चार कारोबारी दिन इसके शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

GPT हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो रहा है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 फरवरी से 26 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। 29 फरवरी को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। GPT हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 177-186 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 80 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 186 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे।

>>> 6 थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर, SP ने जारी किया आदेश | Chhattisgarh”>Read More >>>> 6 थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर, SP ने जारी किया आदेश | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page