Indian News : शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ 72,000 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 38 अंक की तेजी रही। ये 21,775 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में बढ़त और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है। IT, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी है। आज कई कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी करेंगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इन कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज फिनसर्व, अडाणी टोटल गैस, ब्लू स्टार, कोचीन शिपयार्ड, कोरोमंडल इंटरनेशनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, पीरामल फार्मा और वोल्टास सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। BLS ई-सर्विसेस लिमिटेड का IPO आज से ओपन हो रहा है। रिटेल निवेशक इसके लिए 1 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹310.91 करोड़ जुटाना चाहती है। 6 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे |

Read More >>>> युवक ने की अपने दोस्त की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला…

You cannot copy content of this page