Indian News : शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (13 दिसंबर) को तेजी देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 97 अंक की बढ़त के साथ 69,648 के लेवल पर खुला । वहीं निफ्टी में भी 23 पॉइंट की तेजी रही । ये 20,929 के स्तर पर ओपन हुआ । शुरुआती कारोबार क दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है ।

फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं । एशिया में मिला जुला कारोबार देखने को मिला । कल अमेरिका में अच्छी तेजी रही थी । डाओ जोंसजों डाओ जोंस 0.48% चढ़कर 36,578 पर बंद हुआ । वहीं S&P 0.46% चढ़कर 4,644 पर और नैस्डेक 0.7% चढ़कर 14,533 पर बंद हुआ ।

Read More>>>>कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला | Weather Update




आज 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो रहे हैं । डोम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के IPO में 13-15 दिसंबर तक निवेश का मौका मिलेगा । वहीं InoxCVA का IPO 14 दिसंबर को खुलेगा |

कल बाजार में रही थी गिरावट


इससे पहले कल यानी मंगलवार (12 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी । सेंसेक्स 377 अंक की गिरावट के साथ 69,551 के लेवल पर बंद हुआ था । वहीं निफ्टी में भी 90 पॉइंट की गिरावट रही । ये 20,906 के स्तर पर बंद हुआ था । कल कारोबार के दौरान निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया । कारोबार के दौरान निफ्टी ने 21,037.90 का स्तर छुआ ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page