Indian News : शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (2 फरवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 72,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 21,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज IT, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी है।
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार (1 फरवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए है । Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 2.3 गुना यानी 130.29% बढ़कर 1,888.4 करोड़ रुपए रहा ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 820 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था । ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 6.5% बढ़कर 28,336.4 करोड़ रुपए रहा । पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 26,612.2 करोड़ रुपए रहा था ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153