Indian News : Amritsar | पंजाब के अमृतसर में पुलिस चौकियों पर धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार रात गुमटाला पुलिस चौकी पर एक ग्रेनेड हमला हुआ। हालांकि, इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आतंकी हैपी पछियां ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसे पुलिस की कार्रवाई का बदला बताया है।
Read More>>>>Bhubaneswar : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का किया स्वागत
पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने की आशंका : गुमटाला पुलिस चौकी पर रात करीब 9:20 बजे धमाका हुआ। प्रारंभ में इसे चौकी प्रभारी की कार के रेडिएटर फटने का मामला बताया गया, लेकिन बाद में ग्रेनेड हमले की आशंका जताई गई। फ्लाईओवर के ऊपर से ग्रेनेड फेंकने की चर्चा है। चौकी के पास आर्मी कैंट और सांसद गुरजीत औजला का आवास होने के कारण सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।
सीसीटीवी फुटेज और जांच तेज : घटना स्थल के आसपास लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। सेना के जवान भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
Read More>>>>Bhilai : दृष्टिहीन बच्चों ने संगीत में दिखाया हुनर
पुलिस चौकियों पर बढ़ रही सुरक्षा : पिछले धमाकों को देखते हुए राज्य में पुलिस चौकियों और थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में चौकियों की दीवारें ऊंची की जा रही हैं। इसके बावजूद यह हमला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
आतंकी हैपी पछियां ने ली जिम्मेदारी : बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम पर आतंकी हैपी पछियां ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस हमले को पुलिस की “फर्जी मुठभेड़” का बदला बताया है। एनआईए ने बुधवार को ही हैपी पछियां पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था। उसने पुलिस अधिकारियों और उनके परिवार को निशाना बनाने की धमकी भी दी है।
Read More>>>Patna : AAP सांसद संजय सिंह का बयान,
पांचवीं घटना, दहशत का माहौल : यह अमृतसर में पुलिस चौकियों पर धमाकों की पांचवीं घटना है। पहले हुए चार धमाकों की गुत्थी पुलिस सुलझा चुकी है, लेकिन ताजा हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। अमृतसर ग्रेनेड हमला, गुमटाला पुलिस चौकी, हैपी पछियां, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, पंजाब पुलिस सुरक्षा, आतंकी हमला, अमृतसर धमाका, पुलिस चौकियों पर हमला, पंजाब आतंकी गतिविधियां, ग्रेनेड हमला अमृतसर
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153