Indian News : रायपुर | प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है । सर्द हवाओं ने मौसम के मिजाज को बदल ​दिया है। सुबह-सुबह की तेज ठंड हवा बर्फानी वाली ठंड का एहसास दिलाने लगी है । मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान का पारा और गिरेगा ।

Read More>>>>>>Horoscope 21 November 2023 : कार्यक्षेत्र में आपका आकर्षण देखकर लोग हैरान रहेंगे, पढ़िए आज का राशिफल

वहीं बता दें कि अभी ठंड ने पूरी तरह से अपना यहां असर नहीं दिखाया है । अधिकतम तापमान की बात करें तो सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है ।




<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वहीं रायपुर, दुर्ग समेत बस्तर और बिलासपुर संभाग में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है । ठंड के कारण ग्रामीण इलाकों में पूरी घाटी कोहरे से ढक जाती है । मानों कि बादलों ने पहाड़ों को अपनी आगोश में ले लिया हो । कोहरे के हटते ही सुंदर घाटी दिखने लगती है। वहीं शाम होते ही गुलाबी ठंड सिहरन पैदा करती है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page