Indian News : रायपुर | रायपुर शहर में कंपकंपी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान फिर गिरने की संभावना जताई गई है. लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. तमिलनाडु और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा संभव है. बिहार, ओडिशा, मेघालय और त्रिपुरा में मध्यम से हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

देश की राजधानी दिल्ली में दिनभर हवाएं चल रही हैं. इससे ठिठुरन बढ़ गई है. हालांकि तापमान में आज भी तब्दीली की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और अच्छा कोहरा देखा जा सकता है. हालांकि कल दिल्ली का तापमान सामान्य से कम होकर 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

You cannot copy content of this page