Indian News : बेतियाः Sex racket running in ‘Biryani House’ बिहार के बेतिया में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नगर के बैंक रोड स्थित होटल बिरयानी हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने यहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मैनेजर, दो युवतियां, एक स्टाफ और दो युवक शामिल हैं।


Sex racket running in ‘Biryani House’ एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि एक बैंक के ऊपरी हिस्से में स्थित होटल बिरयानी हाउस से देह व्यापार का धंधा चलाने की जानकारी मिली थी। सूचना पर छापेमारी हुई तो मामला सही निकला। मौके से तीन पीस टेट्रा पैक शराब, खाली बोतलें व मोबाइल बरामद हुआ है। एफआईआर दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

कमरे में ग्राहकों के साथ बंद थीं युवतियां




छापेमारी के दौरान जब पुलिस रेस्टोरेंट पहुंची तो यहां कमरे में दो युवतियां ग्राहक के साथ पकड़ी गईं। जब होटल की तलाशी ली गई तो कई अन्य चीजें भी बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सबको थाने लेकर आ गई। एसडीपीओ ने बताया कि सभी लड़कियों और पकड़े गए युवकों का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

100 मीटर की दूरी पर है महिला थाना

बता दें कि बिरयानी हाउस करीब ढाई-तीन साल से चल रहा था। हालांकि धंधा कब से हो रहा था अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। सबसे खास बात यह है कि यहां से महिला थाने की दूरी करीब 100 मीटर के आसपास होगी लेकिन पुलिस को कभी भनक नहीं लगी। एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना के साथ महिला थाना की पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है। वहीं, शराब और सेक्स रैकेट को ध्यान में रखते हुए बिरियानी हाउस को सील कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page