Indian News : न्यूयॉर्क।  टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने ‘स्पेस एक्स’ की अनुबंधित एक विमान परिचारिका (फ्लाइट अटेंडेंट) द्वारा किये गये यौन शोषण के दावे का खंडन किया है।

मामला 2016 का है जब एक विमान परिचारिका ने मस्क पर यौन शोषण का आरोप लगाया था

sexual abuse of aircraft hostess :  ‘बिजनेस इनसाइडर’ की एक खबर में कहा गया है कि ‘स्पेसएक्स’ कंपनी ने 2018 में महिला को मुकदमा दायर नहीं करने के लिए सहमत होने के बदले में 2,50,000 डॉलर का भुगतान किया।

You cannot copy content of this page