Indian News

कानपुर: Shadi ke Dusre hi din dulhan ne Boyfriend ke Sath Rachai Shadi अपनी ही शादी में दूल्हे के पैरों तले जमीन उस वक्त खिसक गई, जब दुल्हन ने वरमाला के बाद उसने कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगी। इतना ही नहीं दुल्हन ने दूल्हा और बारातियों को नसीहत देते हुए कहा कि खाना खाकर जाना। दुल्हन की बातें सुनकर दोनों पक्ष से आए मेहमानों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं, दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। आखिरकार मामला थाने तक जा पहुंचा। हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुजिस ने मामला शांत कराया, लेकिन दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।

Shadi ke Dusre hi din dulhan ne Boyfriend ke Sath Rachai Shadi मौके पर पहुंची पुलिस को दुल्हन ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा जयमाला इसलिए डाल दिया था कि बारातियों के सामने इनकी नाक न कटे और बाराती वापस चले जाएं, लेकिन इनके साथ में सात फेरे नहीं लूंगी क्योंकि मैं पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी हूं। दुल्हन का कहना था कि बारात लेकर आए हो, खाना खाओ, जयमाला भी डाल ली, अब घर जाओ- मैं शादी नहीं कर सकती। पुलिस के सामने प्रेमी के साथ दुल्हन ने सात फेरे लिए और उसके साथ लखनऊ विदा हो गई।

You cannot copy content of this page