Indian News : विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठवीं बार विजेता होने का गौरव हासिल किया है। पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा भारत फाइनल में हार गया। जबकि आस्ट्रेलिया की शुरुआत हार से हुई। लेकिन फाइनल में भारत पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भारी पड़े। ट्रैविस हेड के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट शेष रहते 240 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई सोशल मीडिया पेज पर भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ अपमानजनक कमेंट किए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया एक पेज पर भी काफी अपमानजनक कर्मेट किए गए हैं।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

अपमानजनक कमेंट को कइयों ने किया लाइक

वर्ल्ड कप जीत के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पेज ने टीम इंडिया पर ‘साउथ ऑस्ट्रेलियन मैन गिव्स बर्थ टू वर्ल्ड रिकॉर्ड 11 सन्स’ नाम से अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने लाइक किया। कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी इस पोस्ट को लाइक किया था लेकिन वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिसलाइक कर दिया। यह पोस्ट अब वायरल हो गई है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैन्स इससे नाखुशी जता रहे हैं।




Read More >>>> आज प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना | Chhattisgarh

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 240 रन पर आउट कर दिया था। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 47 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, उनके विकेट गिरने के बाद से कोई बल्लेबाज संभलकर खेल नहीं सका और पूरी टीम जल्द आउट हो गई। केएल राहुल ने 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाये लेकिन भारत 240 रन ही बना सका। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। दोनों ने 192 रनों की पारी खेली। हेड 137 रन पर आउट हुए जबकि लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read More >>>> आज है लोकसभा सांसद अरुण साव का जन्मदिन, लोकसभा अध्यक्ष ने दी बधाई….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page