Indian News
Mumbai : Share Market Today शेयर बाज़ार के कारोबारी में आज बिकवाली देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से बाज़ार निचले स्तरों से लगातार रिकवरी की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स (Sensex) आज 500 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुला, लेकिन बाज़ार वहां से निचे जाने की बजाय फिर से रिकवरी दिखने लगा है।
Share Market Today सेंसेक्स आज इंट्राडे में 500 पॉइंट्स के साथ खुलकर सुधार कर हरे निशाँ के साथ ट्रेंड कर रहा था। मगर चढ़ने के बाद प्रॉफिट देखने को मिला अंत में बाज़ार मामूली गिरावट के साथ बंद हो गया।
Share Market Today Nifty खुलने के साथ आज 15,700 तक जा पहुंचा लेकिन इंट्रा डे में ये इंडेक्स रिकवरी के बाद 15,850 के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि ज्यादा देर तक बरक़रार नहीं रहा और निचे गिर गया। कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 150.48 अंक गिरकर 53026.97 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 51.10 अंकों की गिरावट के साथ 15,799.10 पर बंद हुआ। Share Market Today