Indian News, Business Desk | हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 3 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) 720 अंक गिरकर 79,223 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) में भी 183 अंक की गिरावट रही और यह 24,004 के स्तर पर बंद हुआ। आज के दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही, जबकि 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। Share Market Update
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट का माहौल :
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में IT सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जिसमें 1.41% की गिरावट रही। इसके अलावा, बैंकिंग, फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में भी 1% से ज्यादा की गिरावट आई। हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस और मीडिया सेक्टर में क्रमशः 1.26% और 1.70% की तेजी रही, जो कुछ हद तक बाजार को सहारा देने में सफल रहे।
शियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार :
आज के कारोबारी दिन शियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.96% गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं कोरिया के कोस्पी में 1.79% की तेजी रही। चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.57% की गिरावट के साथ समापन हुआ। एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बावजूद भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखी गई।
प्रमुख कंपनियों का प्रभाव
आज के कारोबार में HDFC बैंक, ICICI बैंक, TCS और जोमैटो जैसी प्रमुख कंपनियों ने सेंसेक्स को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। वहीं, रिलायंस, टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों ने सेंसेक्स को ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन बाजार में गिरावट का रुझान जारी रहा।
विदेशी निवेशकों का जोरदार निवेश :
NSE के डेटा के अनुसार, 2 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹1,506.75 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹22.14 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली, जहां डाओ जोंस 0.36%, S&P 500 0.22% और नैस्डैक 0.16% गिरकर बंद हुए।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153