Indian News : आज के वक़्त में हर कोई निवेश करता है और एक स्टॉक ऐसा है जो मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ( multibagger stock ) है। पिछले काफी समय से यह शेयर अपने निवेशकों को जबरदस्‍त मुनाफा ( high return profit ) रहा है।

पिछले 18 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 7,000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। पांच साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे चार गुणा कर दिए हैं।बाटा इंडिया ( bata india) का मार्केट कैप( market cap? 24,715 करोड़ रुपये है।

ऐसा इसलिए है क्‍योंकि 2 मई 2003 को बीएसई ( BSI)में 12.14 रुपये के स्तर पर थे।28 मार्च 2022 को बीएसई में 1,928.25 रुपये पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 2 मई 2003 को एक लाख रुपये लगाकर कंपनी ( company) के 8,237 शेयर खरीदे थे और उन्‍हें अपने पास रखा है तो आज उसके पास मौजूद बाटा शेयरों ( share price) की कीमत 15,887,113.75 रुपये हो गई है।




क्या काम करती है कंपनी ( company)

आपको बता दे कि Bata India देश की सबसे बड़ी फुटवेयर ( footwear)बनाने और रिटेल बिक्री करने वाली कंपनी है।पूरे देश में बाटा के रिटेल स्‍टोर हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कैजुअल, फिटनेस और एसेंशियल कैटगरी ( essential category) के स्नीकर, ओपन और सैंडल स्टाइल के फुटवेयर शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी bata India की मजबूत पकड़ है।

जबरदस्त रिटर्न ( bumper return)

अगर किसी व्यक्ति ने 3 मार्च 2017 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इस निवेश ( investment) को बनाए रखा है तो उसका यह निवेश 3.87 लाख में बदल चुका है. बाटा इंडिया के शेयर 21 मई 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25.95 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी ( company) के शेयरों ने पिछले 18 साल में निवेशकों ( investor) को करीब 7,250 फीसदी का रिटर्न दिया है।

You cannot copy content of this page