Indian News : दिल्ली ।  शेयर बाजार इस वक्त पैसा निवेश कर अधिक कमान मुश्किल हो गया है। लगातार शेयर बाजार गिरते जा रहा है।   ऐसे में किसी भी निवेश से पहले जरुरी है कि आप सोच समझकर फैसला लें। क्योंकि एक गलती की वजह से आपका नुकसान हो सकता है।

इस मुश्किल दौर में एक्सपर्ट की सलाह सही स्टाॅक पहचानने के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। टाटा समूह के ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited Share Price) के शेयरों के प्रदर्शन को ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) काफी आशान्वित दिखाई दे रहे हैं। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 37,383 रुपये है।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ट्रेंट लिमिटेड का टारगेट प्राइस 1470 रुपये दिया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने 1430 टागरेट प्राइस दिया है। NSE में ट्रेंट लिमिटेड के 52 सप्ताह का आल टाइम हाई 7 अप्रैल 2022 को 1346.85 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 17 जून 2021 को 828.95 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी फुटवियर, फैशन और एक्सेसरीज से जुड़े कारोबार में है।

You cannot copy content of this page