Indian News : मुंबई | महाराष्ट्र की राजनीतिक नया अध्याय शुरू होने वाला है। आखिरकार राज्यपाल ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. कल ही बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी. दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे और बागी विधायक आज शाम तक मुंबई लौट सकते हैं.

महाराष्ट्र में कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया गया है. राज्यपाल ने साफ कहा है कि इसका एजेंडा सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है. फ्लोर टेस्ट कल शाम पांच बजे तक किया जा सकता है.

बागी विधायकों ने होटल स्टाफ से उनके बैग पैक करने को कह दिया है. माना जा रहा है कि ये लोग आज ही गुवाहाटी से निकल सकते हैं. माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले इनको मुंबई के पास किसी लोकेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page