Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ में शीतलहर ने दस्तक दे दी है। उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा के प्रभाव से प्रदेश में लगातार तापमान गिरने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है इसी के साथ कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो जाएगी।
बता दे की प्रदेश में अभी से ही कई क्षेत्रों में शीतलहर के हालात बन गयी हैं। बुधवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। वही छत्तीसगढ़ के उत्तर भाग नारायणपुर सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है। वहां का न्यूनतम तापमान बुधवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।