Indian News : गधे (Donkeys) दुनियाभर में कई नाम से जाने जाते हैं. कहीं पर बरोस (Burros) कहीं पर ऐसेस (Asses). गधे इक्वीडे फैमिली (Equidae Family) के जानवर हैं. इसी परिवार में घोड़े और जेब्रा भी आते हैं. गधे अपने इक्वीडे फैमिली के अन्य रिश्तेदारों से मिलते-जुलते ही दिते हैं. सिवाय इनके कान के. इनके कान लंबे होते हैं. और ये घोड़ों और जेब्रा की तुलना में थोड़े मोटे और छोटे होते हैंकान लंबकान लंबे होते हैं. और ये घोड़ों और जेब्रा की तुलना में थोड़े मोटे और छोटे होते हैं

गधे कितने बड़े होते हैं? (How Big Are Donkeys)

गधे तीन प्रकार के होते हैं- पहला जंगली (Wild), दूसरे फेरल (Feral) यानी आवारा और तीसरे घरेलू (Domesticated). जंगली गधे आमतौर पर 125 सेंटीमीटर ऊंचे होते हैं. वजन 250 किलोग्राम तक जा सकता है. घरेलू गधे आकार और वजन में अलग-अलग होते हैं. यह उनको मिलने वाले खाना-पानी पर निर्भर करता है. लेकिन औसत तौर पर ये 180 से 225 किलोग्राम वजनी और 92 से 123 सेंटीमीटर लंबे होते हैं.सबसे छोटे होते हैं मिनिएचर डंकी (Miniature Donkey). इनकी ऊंचाई सिर्फ 92 सेंटीमीटर होती है. इनका वजन 180 किलोग्राम होता है।




गधों में सबसे बडे़ होते हैं मैमथ स्टॉक (Mammoth Stock)

यह गधों की दुनिया की सबसे बड़ी प्रजाति है. ये 143 सेंटीमीटर तक लंबे हो सकते हैं यानी पूंछ के ज्वाइंट से कंधे तक. इनका वजन 430 किलोग्राम तक बढ़ सकता है. आवारा गधों का कोई आकार तय नहीं है, क्योंकि वो आमतौर पर घरेलू गधे होते हैं, जो या तो छोड़ दिए जाते हैं, या फिर वो खुद ही छोड़कर भाग जाते हैं

गधे रहते कहां हैं? (Where do donkey live)


गधों का कोई अलग से शहर, कस्बा या जंगल नहीं है. ये दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं. चाहे वह उत्तरी अफ्रीका का रेगिस्तान हो या फिर मोरक्को से लेकर सोमालिया तक के सवाना. या फिर अरब प्रायद्वीप हो या फिर पूरा मध्य-पूर्व. चीन और तिब्बत में कियांग (Kiang) नाम के जंगलगधे पाए जाते हैं. इसके अलावा उत्तरी पाकिस्तान, भारत, नेपाल, भूटान समेत कई एशियाई देशों में गधों की कई प्रजातियां रहती हैं.घरेलू गधे तो दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं. लेकिन ये गधे आमतौर पर गर्म और सूखी जगह पसंद करते हैं. जैसे- इथियोपिया के एब्सिनियन डंकी (Abyssinian Donkey) और तुर्की के एनातोलिया डंकी (Anatolia Donkey).

You cannot copy content of this page