Indian News : जबलपुर | ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग कारखाने में ब्लास्ट के मामले में जांच जारी है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट बिना फायर एनओसी के चल रहा था। कारखाने की न फायर एनओसी थी ना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति ली गई थी। और भी कई सारी अनियमितता जांच में सामने आई है। बता दें कि मंगलवार की रात कारखाने में अचानक आग लग गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय कारखाने में आग लगी उसके बाद एक-एक कर कई ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए।
जिसके चलते 15 मिनट तक वहां पर ब्लास्ट होता रहा। जिसकी आवाज लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते फैक्ट्री से आग की लपटे उठने लगी। आग की सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो घटना और ज्यादा बढ़ सकती थी। जिस जगह पर यह आग लगी है उसके आसपास में ही रिहायशी इलाका है। लिहाजा आग यदि और भड़कती तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था।