Indian News : बराक घाटी के करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा के पास स्थित पातीयाला गांव के उभरते निशानेबाज अभय मुखर्जी (21) हाल ही में शिलांग में आयोजित 10वीं नॉर्थ ईस्ट जोन शूटिंग 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया है, जिससे पूरा इलाका खुशी से झूम उठा है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके अलावा, इससे पहले अभय मुखर्जी ने 2019/20 के पहले मेघालय खेलों में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक, दूसरे मेघालय खेलों में 10 से 50 मीटर में स्वर्ण पदक और पांचवें मेघालय खेलों में 10 मीटर शूटिंग में कांस्य पदक जीता था। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की मौजूदगी में अभय मुखर्जी की सफलता पर मेघालय सरकार के युवा कल्याण मंत्रालय के निदेशक ईशावंडा लालो आपने हाथ से स्कॉलरशिप दिया ।

Read More>>>CM विष्णु देव साय ने प्रदेश के बाल वैज्ञानिक पियूष जायसवाल से की मुलाकात | Chhattisgarh

पूरा भव्य समारोह 14 मार्च (गुरुवार) को पूर्वोत्तर में आयोजित किया गया | हिल्स यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम हॉल में. अभय मुखर्जी की सफलता पर मेघालय सरकार के कार्य एवं युवा मंत्रालय इस वर्ष अप्रैल से उनके व्यक्तिगत खाते में 5000 (पांच हजार) रुपये मासिक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करेगा । हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय नायक जॉन इब्राहिम इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि थे। मालूम हो कि सत्यव्रत मुखर्जी और अंजना मुखर्जी के बेटे अभय मुखर्जी ने बालारिसा रानी से शूटिंग की ट्रेनिंग ली थी | इस दौरान अभय मुखर्जी ने भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय स्तर पर खेलने की इच्छा जताई | दुल्लभछड़ा स्पॉट कमेटी के सचिव चंद्रकांत सिन्हा ने उनकी सफलता पर संतोष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page