Indian News : मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलकापुरी में पिछले दिनों एक सेल्यूलर कंपनी के स्कॉर्पियो ड्राइवर प्रशांत कुमार को गोली मारने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इसमें शूटर समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी अहियापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसने इस पूरे घटना की सेटिंग की थी। उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। इसे लेकर पुलिस और DIU की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी गोपनीयता बरत रही है। सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्र का कहना है कि कारवाई अभी जारी है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस की अबतक की जांच में पता लगा कि मोबाइल टावर से डीजल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर ये वारदात हुई थी।

पुलिस सूत्रों की माने तो कांटी, समस्तीपुर और सदर थाना क्षेत्र से पांचों की गिरफ्तारी हुई है। कांटी का आरोपी रैकी कर रहा था। उसी ने शूटर समेत अन्य को मैनेजर और ड्राइवर का लोकेशन दिया था। पुलिस को ये उपलब्धि मोबाइल टावर लोकेशन से मिलने की बात सामने आई है।

पुलिस पूछताछ में कम्पनी के मैनेजर धर्मेंद्र और घायल ड्राइवर प्रशांत ने भी इसकी जानकारी दी थी। बताया की टावर से कुछ लोग डीजल चोरी कर बेच रहे थे। धर्मेंद्र के मैनेजर बनने के बाद इसपर पूरी तरह अंकुश लगा दिया गया था। इसी के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। बता दें कि 23 नवंबर की रात धर्मेंद्र स्कॉर्पियो से जा रहे थे। प्रशांत ड्राइव कर रहा था। इसी दौरान अचानक से अलकापुरी में घेरकर अपराधियों ने फायरिंग की। जिसमें एक गोली प्रशांत को लगी थी। हल्ला हंगामा होने पर अपराधी भाग गए थे। मैनेजर इस घटना में बच गए थे।

You cannot copy content of this page