Indian News : शहडोल | अपनी आर्थिक स्थिति के चलते अपने सपनो को पूरा न कर पाने वाले लोगो को के लिए हौसलों का उड़ान भरने का काम कर रही एक स्वयं सेवी संगठन श्रद्धा महिला मंडल, श्रद्धा महिला मंडल शहडोल जिले के ऐसे लोग है जो आर्थिक तंगी के चलते रोजगार से वंचित है, उन्हें सब्जी हाथठेला, चाय ठेला देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल की है ।
इतना ही नही इस कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को कंबल भी वितरण किया गया, खास कर उन गृहणी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया जो कुछ करना चाहती है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते कुछ कर नही पा रही थी, उनके इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है ।
Read More>>>बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए लोगों ने लगाई दौड़ | Chhattisgarh
एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की श्रद्धा महिला मंडल ने शहडोल जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सोहागपुर एरिया में एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे कई परिवार जो आर्थिक तंगी के चलते छोटे-मोटे रोजगार कर अपना परिवार पालते थे, ऐसे कई परिवार के महिला व पुरुष मुखिया को श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष सोनिया मिश्रा आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके पूर्व के रोजगार को संबल प्रदान किया है ।
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सब्जी हाथ ठेला व आधुनिक चलित चाय ठेला उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल की है । रोजगार पाकर लोगो के खुशी का ठिकाना नही है । उनके इस कार की हर कोई सराहना कर रहा है । घरों की चाहरदीवारी और मजदूरी करने तक सीमित रहने वाली शहड़ोल जिले की महिलाएं आज श्रद्धा महिला मंडल से जुड़कर बदलाव की कहानियाँ गढ़ रहीं है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153