Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में नवगठित स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को पहला केस मिल गया है । एजेंसी नारायणपुर IED ब्लास्ट केस की जांच करेगी । जिले में 14 जून को हुए इस ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान घायल हुए थे । विभागीय सूत्रों के अनुसार, SIA की टीम जल्द नारायणपुर के कुतुल-मोहंदी का दौरा करके घटनास्थल की जांच करेंगी। साथ ही हादसे में घायल और हादसे के दिन मौके पर मौजूद जवानों से पूछताछ की जाएगी ।

Read More>>>>शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया Share Market

ADG विवेकानंद सिन्हा ने जांच की पुष्टि की है । वारदात में शामिल आरोपियों का पता लगाने के साथ ही SIA विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी । इसके साथ ही लोकल नेटवर्क भी खंगाला जाएगा । SIA की टीम में शामिल विभागीय अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश के 20 से ज्यादा मामलों में NIA अलग-अलग अपने स्तर में जांच कर रही है | नक्सली, गौ तस्करी समेत संदिग्ध मामलों में जांच करने के लिए बनी SIA के पास गठन के बाद कोई भी केस नहीं था ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page