Indian News : पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान एवं अमृतसर ईस्ट से प्रत्याशी नवजोत सिद्धू ब्राह्मण समाज और महिला सरपंच पर टिप्पणी करने के बाद घिर गए हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग को शिकायत देकर केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी इलेक्शन कमीशन से सिद्धू पर कार्रवाई करने की अपील की है।
नवजोत सिंह सिद्धू का बिना सोचे समझे बोलना अक्सर उन्हें मुसीबत में डाल देता है। ऐसा ही अमृतसर के गांव मूदल में हुआ। जहां सिद्धू ने अमृतसर नॉर्थ से अकाली दल के प्रत्याशी अनिल जोशी पर उनकी जाति को लेकर टिप्पणी की गई थी। अनिल जोशी को कला ब्राह्मण कहकर संबोधित किया। साथ ही महिला सरपंच पर भी टिप्पणी की। इसके बाद से ही यह मामला भड़क गया है। सुबह पहले ब्राह्मण समाज की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू का बायकॉट करने की चर्चा हुई। बाद में अकाली दल के प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी प्रेसवार्ता कर सिद्धू को घेरा।
बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि महिला सरपंच के खिलाफ ‘जलेबी की तरह इकट्ठा करने’ बात कहना किसी पार्टी के प्रधान को शोभा नहीं देता। इस पर इलेक्शन कमीशन को संज्ञान लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि सिद्धू दंपती विरोधियों के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि वह जब भी बोलते हैं तो कांग्रेस का वोट प्रतिशत कम हो जाता है। फिर भी एक इंसान होने के नाते वो उनकी बोली के खिलाफ है। इसमें दूसरों के लिए अभद्रता छलकती है।
मजीठिया ने सिद्धू पर रास्ता बंद करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस रास्ते से वो सीधा आ सकते थे, उन्हें ही वहां पहुंचने के लिए बाईपास का सहारा लेना पड़ा। सड़कों पर सिर्फ मजीठिया नहीं चलते अन्य लोग भी चलते हैं तो लोगों को परेशान न करें।
भाजपा ने शिकायत देकर केस दर्ज करने की मांग
वहीं जोशी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा भी मैदान में आ गई है। बीजेपी के अशोक सरीन की ओर से इलेक्शन कमीशन को इसी संबंध में शिकायत की गई है और केस दर्ज करने की अपील की है। शिकायत में लिखा है कि इस संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसमें अभद्र टिप्पणी की गई है।