Indian News : देश में हुए लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को पूरे देश के सामने आएंगे, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के दो राज्य सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज ही आ रहे हैं. सिक्किम में एक बार फिर से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) भारी मतों से विजयी बनने की और बढ़ चुका है. राज्य के 32 में से 31 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपनी बढ़त बना रखी है, जिसमें से 21 पर वो विजयी भी हो चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस और भाजपा का राज्य में खाता भी नहीं खुला है. 

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

SKM ने लगातार दूसरी बार सिक्किम में अपनी सरकार बना ली है. SKM ने 32 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीट पर जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली SKM पार्टी 10 अन्य सीट पर भी आगे है. वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने भी 1 सीट पर जीत हासिल की है. सिक्किम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.

Read More>>>>बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता के ऊपर अमानवीय अत्याचार है : सुनील सिंह

SKM और SDF के अलावा भाजपा, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP-S) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. ज्यादातर एग्जिट पोलों में पहले ही SKM विशाल बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के संकेत मिले थे.

You cannot copy content of this page