Indian News : रायपुर । सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन में चरण पादुका का निशुल्क वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल द्वारा अपने उद्बोधन में कुली गण को चप्पल वितरित की और कहा लगातार कुली रेलवे स्टेशन में बरसो से अपनी सेवा देते आ रहे है और हमारा फर्ज है आप सभी का ध्यान रखे इसी कड़ी में सिंधी काउंसिल द्वारा जनसेवा का कार्य करते हुए गर्मी के मौसम में चप्पल वितरित किया जा रहा है.

इससे नेक कार्य कुछ नही हो सकता है लगातार सिंधी काउंसिल एक नई ऊर्जा और सोच के साथ सेवा का कार्य करते आ रहे है और निरंतर जरूरत मंद के बीच में जाकर उनको समय समय पर जरूरत के सामान उपलब्ध कराना इसी को ही सच्ची मानव सेवा कहा जाता है मेरी शुभकामनाएं है. सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया तीन दिन का निशुल्क चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम चलेगा जिसमे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नेशनल हाईवे में चप्पल वितरित किए जायेंगे बड़ा हुआ तापमान में कोई नंगे पाव न चले इसी को देखते हुए हम चरण पादुका वितरण कर रहे है रेलवे स्टेशन में जब हम जरूरत मंद को चप्पल दिए उसने हमे कहा मेरी चप्पल बहुत दिन से टूट गई थी में सिलाई करके पहन रहा था

आज मुझे नई चप्पल मिली आप का धन्यवाद जब एक महिला को उसको चप्पल दिया गया तो उसका चेहरा खिल खिला उठा और दिल से उसने सिंधी काउंसिल को आशीर्वाद दिया शदाणी दरबार की दीपिका शदाणी जी ने कहा सिंधी काउंसिल का प्रयास सराहनीय है और लगातार हर वर्ग के लिए जन कल्याण के कार्य करते जा रहे है सिंधी काउंसिल के युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी ने कहा चरण पादुका हर जरूरत मंद तक पहुंचे हमारा प्रयास रहेगा सिंधी काउंसिल के मुकेश पंजवानी एवम सचिन मेघानी ने संत का स्वागत किया । इस आयोजन में संत युधिष्ठिर लाल , दीपिका शदाणी,सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,रवि ग्वालानी,मुखी भजन दास तलरेजा,मुकेश पंजवानी,सचिन मेघानी,मोहन वाल्यानी,सुनील बी कुकरेजा,महेश खिलनानी और आकाश बजाज शामिल हुए.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page