Indian News : डीडवाना | नागौर से एक भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई । जहां शहीद CRPF जवान हेमराज शर्मा की बहनों ने उनकी प्रतिमा को राखी बांध कर याद किया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
रक्षाबंधन के इस पवित्र पर्व पर नागौर के मामड़ोदा गांव में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। 10 साल पहले छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF जवान हेमराज शर्मा की बहनों मनीषा और मधुबाला ने अपने भाई की प्रतिमा को राखी बांधकर मिठाई का भोग लगाया । बहनों ने भाई की प्रतिमा का तिलक कर उसके प्रति अपने लाड़-दुलार को व्यक्त किया ।
हालांकि, राखी बांधते वक्त दोनों बहनों की आंखों में आंसू आ गए, लेकिन वे गर्व से भरी भी नजर आईं । उन्होंने कहा कि उनका भाई आज भी देश और उनके दिलों में जिंदा है, क्योंकि शहीद कभी मरते नहीं । हेमराज शर्मा की शहादत ने इस रक्षाबंधन को एक नई भावना से भर दिया है ।