Indian News : जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में बस पर हुए हालिया हमले में शामिल किसी भी आतंकवादी के ठिकाने के बारे में कोई भी जरूरी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आतंकी का स्केच जारी किया है।

Read More>>>Rajnandgaon : रेलवे ने दी लोकल ट्रेन के यात्रियों को बड़ी राहत |

रविवार को, आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर उस समय गोलीबारी की जब वह पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए।

अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकी घटना के बाद से पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया है। सुरक्षा बलों के 11 दल जंगलों को खंगाल रहे हैं। पुलिस के आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए रखे हुए हैं। आतंकवादियों के हमला करने की नीति से शक की सुई पाकिस्तानी आतंकवादी अब्बू हमजा और हदून की तरफ इशारा कर रही है। वहीं, सुरक्षाबल ड्रोन की मदद से आकाश से भी निगरानी रख रहे हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page