Indian News : प्रतापगढ़ | नाकाबंदी के दौरान पुलिस से बचकर भाग रहे तस्करों की कार पलटते हुए 10 फीट गहरी खाई में गिर गई । पुलिस ने दो तस्करों को बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया । वहीं 15 लाख 30 हजार रुपए का 102 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। कार्रवाई धोलापानी पुलिस ने सोमवार रात को की ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से चरलिया आम्बा के पास नाकाबंदी जा रही थी । इस दौरान एक कार आती दिखी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे । पुलिस ने इसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार ड्राइवर ने साइड से तेज गति से कार को निकालने का प्रयास किया । तेज गति होने के कारण कार असंतुलित होकर पलट गई । जो सड़क से करीब 10 फीट दूर जाकर खाई में गिरी । इस पर पुलिस ने अंदर से दो युवकों को बाहर निकाला ।