Indian News : नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 269 नए केस दर्ज किए गए और तीन मरीजों की मौत हुई है। देश में तीन नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 5,33,420 हो गई है। हालांकि, देश में बीते हफ्ते सक्रिय मरीजों की संख्या 3 हजार से ज्यादा थी, जो अब 2,556 है। वहीं ओमिक्रॉन स्ट्रेन का जेएन.1 सब-वैरिएंट तेजी से महाराष्ट्र में प्रमुख वैरिएंट बन गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जेएन1 सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का ही एक रूप है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला देश का पहला राज्य है। INSACOG के मुताबिक, जेएन1 मामलों की संख्या 1,000 के पार हो गई है। कर्नाटक में 214 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड से भी मामले सामने आए हैं।

Read More >>>> सरकारी हाई स्कूल में लगी आग, फर्नीचर जलकर खाक…| Andhra Pradesh

You cannot copy content of this page