वृद्धजनों को चादर, मिठाई, फल वितरण की
Indian News : दुर्ग | समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने गत दिवस वृद्धा आश्रम पुलगांव पहुंचकर वृद्धजनों का हाल-चाल एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। मंत्री श्रीमती भेड़िया ने वृद्धजनों के साथ कुछ समय गुजारे। उन्होंने यहां रह रहे वृद्धजनों से आशीर्वाद भी ली। उन्होंने वृद्धजनों को चादर, मिठाई व फल भेंट कर दीर्घायु जीवन की कामना की। मंत्री श्रीमती भेड़िया ने वृद्धजनों से कहा कि शासन उनके हितों के लिए वचनबद्ध है। उनके तकलीफ में हमेशा साथ खड़ा है। उन्होंने वृद्धजनों से कहा कि वे जीवन में निराश न हो और सुखद जीवन यापन करें। किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या तकलीफ होने पर वृद्धा आश्रम संचालक को जानकारी दें। मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए, सेनेटाईजर, मास्क एवं सोशलडिस्टेसिंग का पालन करने कहा। उन्होंने आश्रम संचालक से वृद्धजनों के कोरोना टीकाकरण की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री राजेश तिवारी अपर सचिव समाज कल्याण छत्तीसगढ़ शासन, श्री पंकज वर्मा अपर संचालक समाज कल्याण संचालनालय रायपुर, श्री डीपी ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण दुर्ग एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।