Indian News : बलरामपुर | छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक महिला पति और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर 6 बच्चों के साथ अगल रह रही है । महिला पिछले चार महीनों से न्याय के लिए पुलिस दफ्तर के चक्कर काट रही है । मामला विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक, मेघुली गांव की फाजिमा खातून को पति ने घर से बाहर निकाल दिया । महिला 6 बच्चों के साथ अलग रह रही है । आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से परिवार चलाने में पीड़िता को कई तरह का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । महिला पति से भरण पोषण के खर्च की मांग कर रही है ।
पीड़िता ने बताया कि विजयनगर चौकी में शिकायत दर्ज कराने के बाद 4 महीने बीत गए । लेकिन अभी तक पुलिस दफ्तर के चक्कर ही काट रही हैं । जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी जवाब नहीं देते । ससुराल में लाठी-डंडे, लात-घूसों से मारपीट की जाती थी। विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया । महिला अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने कहा कि किसी तरह मजदूरी करके बच्चों का भरण पोषण कर रही हूं । ससुराल वालों घर से भगा दिया है । न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंची हूं। ASP शैलेंद्र पांडे ने मामले में जल्द कार्रवाई की बात कही ।
Read More>>>नहर में गिरी कार, दो युवक लापता | Madhya Pradesh