Indian News : दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है । दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों ने 6 नक्सली को गिरफ्तार किया । नक्सलियों की यह गिरफ्तारी परलगट्टा इलाके से की गई है। CRPF और DRG की कार्रवाई से इन नक्सलियों को पकड़ा गया। यह मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ।
सीआरपीएफ 231 वी ‘‘ई’’ एवं ‘‘जी’’ कंपनी, यंग प्लाटून एवं थाना का संयुक्त बल ग्राम परलागट्टा एवं बैनपल्ली के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था । तभी नक्सल गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम परलागट्टा के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे । जिस पर पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर 6 संदिग्धों को पकड़ा ।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर नक्सलियों ने बताया कि 21 नवंबर को बडे़पल्ली एवं परलगट्टा के बीच पहाड़ी जंगली रास्ते में प्रेशर आईईडी लगाने एवं सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना बताया । उक्त आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षा बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था । जानकारी के मुताबिक, वहीं दंतेवाड़ा के दूसरे क्षेत्र की घटना सामने आई है । जहां से 5-5 किलो के 2 IED बरामद किए गए । बारसूर पल्ली मार्ग पर नक्सलियों ने प्लांट किया था । BDS की टीम ने मौके पर नष्ट किया । यह घटना मालेवाही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है ।
Read More>>>छत्तीसगढ़ में 4 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153