Indian News : धमतरी | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में सूचना मिली कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को डरा-धमकाकर लेवी और राशन को इकट्ठा किया है । सामान को गड्ढा और सुरंग खोदकर डंप किया गया था ।

Read More>>>>CM साय ने श्री रामलला दर्शन अभियान समितियों को किया सम्मानित

सूचना मिलने पर DRG धमतरी और CRPF 211वीं वाहिनी को विशेष नक्सल सर्च अभियान पर दिनांक 22 जून को रवाना किया गया । 5 दिन तक चले इस अभियान में तीन अलग-अलग जगह, टापरापानी (कोंडागांव-धमतरी सीमा), एकावरी (थाना बोरई) और मुंहकोट (थाना खल्लारी ) के जंगलों से नक्सलियों की डंप की हुई राशन और खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रिकल उपकरण और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई । यह सामग्री नक्सलियों ने बड़े-बड़े गड्ढे और सुरंग बनाकर पत्तों से ढककर छिपाई थी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह सामग्री रावस समन्वय कमेटी के नक्सलियों ने डंप की थी और इसका उपयोग नक्सली बारिश के सीजन के दौरान करने वाले थे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page