Indian News : विदेश में कई ऐसी परंपरा चली आ रही है जिनके बारे में हम अभी तक नहीं जानते है। कुछ ऐसी परंपरा होती है जिनको केवल सुनकर ही रूह कांप उठेगी। दुनिया में शादियों में अलग – अलग रस्म होती है। भारत में भी कई जगह ऐसी है जहां आज भी प्राचीन अनोखी परंपरा को माना जा रहा है। भारत के अलावा और भी देशों में अपने – अपने स्तर पर रस्में होती हैं। एक देश ऐसा भी है जहां शादी के दौरान दूल्हे की पिटाई वाली रस्म की जाती है।

आज हम बताते हैं दक्षिण कोरिया में शादी के दौरान दूल्हे के साथ पर निभाई जाने वाली अनोखी परंपरा के बारे में। साउथ कोरिया में शादी के दौरान दूल्हे को अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए मार खानी पड़ती है। और यह ऐसी रस्म है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। आपको बता दें कि यहां दूल्हे को लकड़ी से बांधकर उल्टा लटका दिया जाता है और उसके तलवों पर डंडे मारे जाते हैं। केवल यही नहीं बल्कि इस दौरान यहाँ दूल्हे की जूते से भी पिटाई होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें ​कि इस अजीबोगरीब रिवाज के पीछे की वजह भी खास है। यहाँ के लोगों का मानना है कि जो दूल्हे इस रिवाज में पास हो जाते हैं, उन्हें आगे जीवन में कभी दिक्कत नहीं होती, क्योंकि वो पहले ही इतनी मार खा लेते हैं कि पूरी जिंदगी मजबूत बने रहते हैं। इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि दूल्हे के दोस्त ही दूल्हे को उल्टा लटका देते हैं और फिर सभी दोस्त मिलकर उसके तलवों पर डंडे मारते हैं। और पूरे दक्षिण कोरिया में इस रिवाज को बड़े उत्साह से मनाया जाता है।

You cannot copy content of this page