Indian News : Newlywed honeymoon left : अमेरिका में रहने वाले शख्स ने रेडिट पर बताया कि ‘मेरी हाल ही में शादी हुई थी और कम्बोडिया में अपने हनीमून को लेकर बहुत उत्सुक था,मेरी पत्नी और मुझे अक्सर काम से छुट्टी नहीं मिल पाती, इसलिए ये छुट्टियां हमारे लिए काफी स्पेशल थीं, मैंने 1 जनवरी को छुट्टी के लिए अप्लाई किया था, जिसे बॉस ने अगले ही दिन अप्रूव कर दिया था’

शख्स ने आगे लिखा, ‘हालांकि, मेरे बॉस अब मुझे हनीमून के तीसरे दिन एक क्लाइंट की पिच मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए कह रहे हैं., उन्होंने कहा कि ये डील बहुत जरूरी है और उन्हें मेरी सिर्फ एक दिन के लिए आवश्यकता है, इसके जवाब में मैंने कहा कि ये मेरा हनीमून पीरियड है और मैं किसी शर्त पर वहां नहीं आ सकता |

इस पर बॉस ने कहा कि ये सिर्फ एक दिन की बात है और अगर वो इस जरूरी मीटिंग के लिए मुझ पर निर्भर नहीं हो सकता तो उसे भरोसा नहीं होता कि वो एक टीम के रूप में मेरे साथ आगे बढ़ सकता है।’




इस पूरे मामले पर अपनी पत्नी से बात करने के बाद ये शख्स अब दो कड़े फैसलों के बीच फंसकर रह गया है, उसे डर है कि या तो बॉस उसे नौकरी से निकाल देगा और या हनीमून रीप्लान करना पड़ेगा।

वहीं, दूसरी ओर पत्नी का कहना है कि ऐसे शख्स से शादी करके आज वो पछता रही है, शख्स ने लिखा कि पत्नी और पैसे में से किसी एक को चुनना उसके लिए बहुत मुश्किल हो गया है और इस दबाव में वो टूट रहा है।

You cannot copy content of this page