Indian News : Punjab Assembly Election : कांग्रेस ने पंजाब में चुनाव से पहले अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है। चन्नी व सिद्धू के बीच दौड़ थी। मगर बाजी चरणजीत सिंह चन्नी ने मार ली है। अगर कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है तो चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले सीएम होंगे। यह घोषणा लुधियाना में राहुल गांधी ने की।
हलवारा से रवाना होने के बाद राहुल गांधी का काफिला सीधा हयात रीजेंसी में पहुंचा। उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ मौजूद रहे। हलवारा से रवाना होते वक्त सुनील जाखड़ कार चला रहे थे। राहुल गांधी उनके साथ बैठे थे। चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू पिछली सीट पर बैठे थे।
जैसे ही उनका काफिला हर्षिला रिजॉर्ट के सामने से गुजरा तो कार में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू की नजर राहुल गांधी और चरणजीत सिंह चन्नी की तस्वीरों वाली होर्डिंग पर टिक गई। सूत्र बताते हैं हयात रीजेंसी पहुंचने के बाद नवजोत सिद्धू नाराज हो गए। इसके बाद राहुल गांधी, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ ने बंद कमरे में मीटिंग कर सिद्धू को मनाने की कोशिश की और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अपने साथ रैली स्थल पर लाने में कामयाब हो सके। मान-मनौव्वल के कारण वर्चुअल रैली में डेढ़ घंटे की देरी हुई। हालांकि इस दौरान सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने मंच संभाला।
उन्होंने अपने भाषण में गांधी परिवार से दो प्रधानमंत्रियों की शहादत को याद किया और अंत में गरीबों व अनुसूचित जाति को ऊपर उठाने की बात कहकर अपना संकेत साफ कर दिया। राहुल गांधी, चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ के साथ करीब साढ़े तीन बजे रैली में पहुंचे।
दाखा में लोगों ने किया स्वागत, गाड़ी के ऊपर बैठ किया अभिवादन
सीएम चेहरे के एलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी का अलग अंदाज देखने को मिला। सादे रहने वाले चरणजीत सिंह चन्नी एक दम से धुरंधर नेताओं की तरह बाहर निकले और अपने समर्थकों का अभिवादन करने के बाद वह चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े। रिजॉर्ट से राहुल गांधी अलग तो चरणजीत सिंह चन्नी अलग निकले।
राहुल गांधी पहले ही जा चुके थे जबकि चरणचीत सिंह चन्नी रायकोट में रैली को संबोधित करने निकले। जैसे ही वह बाहर निकले तो दाखा से उम्मीदवार कैप्टन संदीप संधू के दफ्तर के बाहर समर्थकों को देख चन्नी सेलिब्रिटी की तरह गाड़ी की छत पर बैठे और लोगों का धन्यवाद किया। इस दौरान समर्थकों ने फूलों की वर्षा से उनका स्वागत किया।
इसके बाद रायकोट में रैली को संबोधित किया। वहां रैली में कहा कि सफेद कागज पर लिखवा लें कि रायकोट के लिए जो कहेंगे कर दूंगा। चन्नी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सम्मान दिया है। गरीब घर के बेटे को इतना ऊपर उठाना किसी पार्टी के बस में नहीं है, यह काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। इसके लिए उन्होंने जहां कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद किया, वहीं राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ सहित तमाम नेताओं का धन्यवाद किया।
रायकोट में रैली को संबोधित करने के बाद वह जगरांव स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। वहां नतमस्तक होने के बाद वह सीधे आत्म नगर हलके से कांग्रेस के प्रत्याशी कमलजीत सिंह कड़वल के लिए हो रही रैली में पहुंचे। वहां लोगों को संबोधित करने के बाद वह सीधे नार्थ हलके से प्रत्याशी राकेश पांडे के क्षेत्र बस्ती जोधेवाल में स्थित श्री रविदास मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचे और वहीं सामने गुरुद्वारा साहिब में भी माथा टेका