Indian News : नईदिल्ली | भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 9 जून से खेली जाएगी. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गई. इस सीरीज के लिए केएल राहुल भारत के कप्तान हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मेजबान टीम के उपकप्तान हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद वापसी कर रहे हैं।

बिना बायो बबल के खेला जायेगा टूर्नामेंट

दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की नौ जून से होगी. मार्च 2020 के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई टूर्नामेंट बिना बायो बबल के खेला जायेगा. लेकिन खिलाड़ियों को नियमित रूप से कोविड-19 परीक्षणों से गुजरना होगा.




दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20: 9 जून शाम 7 बजे, दिल्ली

दूसरा टी20: 12 जून शाम 7 बजे, कटक

तीसरा टी-20: 14 जून शाम 7 बजे, विशाखापट्टनम

चौथा टी-20: 17 जून शाम 7 बजे, राजकोट

पांचवां टी-20: 19 जून शाम 7 बजे, बेंगलुरु

दिग्गज प्लेयर्स को मिला आराम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए युवा खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. खासकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देने पर जोर दिया गया है.

भारत को हराने की कोशिश करेंगे: बावूमा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने कहा, “इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. ऐसे में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज, विश्व कप की तैयारी शुरू करने के लिहाज से अहम है. हम जीतने की कोशिश करेंगे. हम भारत को सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाने से रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.”

You cannot copy content of this page