Indian News : मुंबई। साउथ फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद उनकी पीआर टीम ने ट्विटर के माध्यम से दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल अभिनेता नंदमुरी में किसी तरह के कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. वह डॉक्टरों की देखरेख में घर में ही आइसोलेट हैं और स्वस्थ हैं.
इसके साथ ही, उनकी पीआर टीम की तरफ से अभिनेता नंदमुरी बालकृष्णके संपर्क में आए सभी लोगों से भी कोविड का परीक्षण करवाने का अनुरोध किया गया है.