Indian News : राजनांदगांव । बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम संबलपुर, बुकमर्का, सुडियाल परदोनी जैसे दुर्गम इलाको का भ्रमण मोटर सायकल द्वारा किया गया।
जहां वे ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल पूछा साथ ही थाना मानपुर में नक्सल अभियान हेतु बैठक आयोजित कर नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने नक्सल आपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थानों से समन्वय स्थापित कर ऑपरेशन चलाने हेतु दिशानिर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं नक्सलियों से डट कर मुकाबला करने हेतु जवानों को टेक्टीकल ब्रीफ कर उनका मनोबल बढ़ाये |